आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर दो गाड़ियों में से 97 किलो गांजा पकड़ा है। इसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार और स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार को सूचना मिली कि भगवान टॉकीज से होकर कुछ लोग अवैध गांजा ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को चेकग करता देख दो गाड़ियों में बैठे चार लोग पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने लगे।पुलिस को दोनों गाड़ियों में सवार लोगों पर शक हो गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से करीब 97 किलो गांजा निकला। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम विकास, कर्मवीर, शिव, चंद्रपाल बताए। पकड़े गए लोगों ने बताया कि हम उड़ीसा से नंदू से यह गांजा खरीदकर लेकर आए हैं। मथुरा में इसे गजेंद्र को बेचने जा रहे थे।