आगरा। आगरा कमिश्नरेट पुलिस अब अपराधियों को भी पकड़ कर नहीं रख पा रही है। एसटीएफ के द्वारा पकड़ कर दिए गए दो गांजा तस्कर ताजगंज पुलिस अपनी सुरक्षा में संभाल कर नहीं रख पाई। पुलिस के सामने ही एक तस्कर जिला अस्पताल से भाग गया। पुलिसकर्मी हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहे। आरोपी के भागने पर पूरे जिले में वायरलेस हुआ, उसका फोटो सभी थाने के पुलिसकर्मियों के पास भेजा गया। इसके बाद चेकिंग शुरू हो गई। रकाबगंज थाना पुलिस ने आईजी रेंज की कोठी से पहले उसे पहचान कर पकड़ लिया। अगर वह नहीं पकड़ा जाता तो एसटीएफ की मेहनत बेकार हो जाती।
एसटीएफ को कई दिन से सूचना मिल रही थी नेपाल की लेडी डॉन अपने गुर्गों से हिमालय की पहाड़ियों से चरस बनवा कर तस्करी करवा रही है। एसटीएफ ने फिल्म पुष्पा स्टाइल में घी के अंदर चरस छिपा कर ला रहे दो नेपाली युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से 20 किलो से अधिक चरस, नेपाली और भारतीय करेंसी मिली। पकड़े गए आरोपियों में नेपाल के मोहल्ला हिटौरा, शांतिनगर के मो शाहिद और नारायण गण, जिला चितवन के मो अब्दुल थे। एसटीएफ ने दोनों को ताजगंज थाने में बंद कर दिया। शनिवार को ताजगंज थाना पुलिस दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले गई। बताया जा रहा है कि यहां से शाहिद पुलिसकर्मियों के सामने ही बड़ी आसानी से भाग गया। शाहिद के भागने के बाद पूरे जिले में चेकिंग शुरू हो गई। पुलिस उसे पकड़ने के लिए सड़कों पर उतर गई। रकाबगंज थाना पुलिस भी चेकिंग पर थी। आईजी रेंज की कोठी से पहले पुलिस को देखकर एक युवक ऑटो के पीछे छिप रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया फोटो से मिलान किया तो वह शाहिद था।