आगरा। न्यू आगरा में एक स्कूल संचालक के घर में हुई चोरी के छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। चोर सोसाइटी में ही काम करने वाला कारपेंटर निकला। कारपेंटर ने बताया कि कर्जा चुकाने के लिए उसने चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए नगद तीन लाख रुपये और 17 लाख रुपए के आभूषण बरामद कर लिए हैं।
दयालबाग में एनिमेट अपार्टमेंट में रहने वाले मनवीर सिंह सिकरवार स्कूल संचालक हैं। वह सोमवार शाम को अपने गांव गए थे। मंगलवार की शाम को जब वह लौट कर आए तो देखा कि घर में अलमारी में रखे आभूषण और तीन लाख रुपये गायब थे। पुलिस ने चोरी को चुनौती के रूप में लिया और छह घंटे के अंदर ही चोर को पकड़ लिया। चोर का नाम महेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र हरीशचन्द्र निवासी बालूगंज है।
पूछताछ करने पर महेंद्र ने बताया कि मैं पेशे से कारपेन्टर हूं। काफी समय से इस सोसायटी में काम कर रहा हूं। मेरे ऊपर मालिक व अन्य लोगों का काफी कर्जा हो गया था, जिसके कारण मैंने बन्द पड़े फ्लैट का दरवाजा औजारों से तोड़कर चोरी की। चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह, एसआई मोहित कुमार, हरीश कुमार, सचिन धामा आदि शामिल रहे।