आगरा। साहब मेरा पति पुलिस विभाग में दीवान है। वह सीआईडब्लू टीम में तैनात है। वह इस समय टेढ़ी बगिया पर प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा है। जल्दी चल कर पकड़ लीजिए। यह बातें एक पीड़ित पत्नी ने रात में 1:00 बजे एत्माद्दौला थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी से कहीं। पीड़िता को परेशान देख इंस्पेक्टर ने तत्काल बताए हुए स्थान पर फोर्स भेजा। मौके से हेड कांस्टेबल को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। हेड कांस्टेबल नशे में भी था।
पुलिस लाइन में एक हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती है। कुछ महीने पहले वह सीआइडब्ल्यू टीम से सम्बद्ध हो गया है। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी रात में थाने में रोते हुए पहुंची। पत्नी ने बताया कि मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है। उसके एक महिला से अवैध संबंध हैं। आज भी वह टेढ़ी बगिया पर प्रेमिका के घर पर आया हुआ है। इंस्पेक्टर राजकुमार ने जब मौके पर टीम भेजी तो हेड कॉन्स्टेबल रियाजुद्दीन प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस उसे थाने पकड़ कर ले आई। बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल पूर्व में भी पत्नी के साथ में मारपीट कर चुका है। इस बात पर तत्कालीन एसपी पश्चिम ने उसकी फटकार भी लगाई थी। हेड कॉन्स्टेबल पूरी रात शाहगंज थाने में भी बैठा रहा।