आगरा। लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने मेयर प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। आगरा से हेमलता दिवाकर कुशवाहा को टिकट मिला है। वह पूर्व में विधायक भी रही हैं।हेमलता दिवाकर कुशवाहा को टिकट मिलने के बाद वह चेहरे मायूस हो गए हैं जो टिकट के लिए लगे हुए थे। सूत्रों का कहना है कि हेमलता को भी टिकट दिलाने में एक जनप्रतिनिधि का बड़ा सहयोग रहा है। मथुरा से विनोद अग्रवाल को टिकट मिला है। वह दिल्ली में मौजूद एक मजबूत पदाधिकारी के रिश्तेदार बताए जाते हैं।
सूत्रों की मानें तो मेयर सीट के लिए प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने अपनी पत्नी मृदुला कठेरिया, केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपनी बेटी के लिए टिकट मांगी थी। इसके अलावा एक विधायक ने अपनी बहू के लिए और दूसरी विधायक ने भी अपनी बहू के लिए टिकट मांगी थी। सभी के नाम चर्चाओं में छाए हुए थे। प्रो. रामशंकर कठेरिया ने रामकथा कराकर और हलचल पैदा कर दी थी। रविवार शाम को जब सूची जारी हुई तो उसमें हेमलता दिवाकर कुशवाहा का नाम था। घोषणा बेशक शाम को हुई ही हो लेकर रविवार सुबह से ही हेमलता दिवाकर कुशवाहा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई थीं। विधानसभा चुनाव में बेबी रानी मौर्य के लिए उनका टिकट काटा गया था।