आगरा। शुक्रवार सुबह नकली दवा गिरोह के सरगना मोहित बंसल को हिमाचल प्रदेश पुलिस और औषधि विभाग की टीम फव्वारा दवा बाजार में रिमांड पर लेकर आई। यहां से पुलिस ने 6 ब्रांडेड कंपनियों की करीब साढ़े पांच लाख रुपये की दवाएं जब्त कीं। शाम को पश्चिम बंगाल से एसटीएफ की टीम ने दवा बाजार में एक दवा कारोबारी को पकड़ लिया है, उससे पूछताछ चल रही है।
22 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में मोहित बंसल को नकली दवा गिरोह के साथ पकड़ा गया था। मोहित के गोदाम से सवा करोड रुपए की नकली दवाएं जब्त की गई थी। वह इस समय रिमांड पर हैं। शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश पुलिस और औषधि विभाग की टीम उन्हें फव्वारा बाजार लेकर पहुंची। यहां उन्होंने साडे पांच लाख रुपये की दवाएं और जब्त कराई।