आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा शनिवार को सूचना दी गई थी कि उसके भाई को पांच लोगों के द्वारा गोली मारी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि वादी मुकदमा के द्वारा ही शूटर हायर कर गोली चलवाई गई थी। षड्यंत्र के तहत दूसरे लोगों को फंसाया जा रहा था। पुलिस के द्वारा शूटर सहित दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि शनिवार को सुरेंद्र सिंह निवासी कलाल खेरिया द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके भाई जगदीश के ऊपर बंटी, राहुल, कुलदीप, अनिल और सोनू ने गोली चलाई है। गोली उसके भाई के दाहिने बाजू में लगी है। उपचार के लिए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि गांव कोलारा डौकी में पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। इस वजह से बंटी सहित पांच लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखा कर उन्हें फसाने की तैयारी थी। भोला नाम के शूटर को 20 हजार में बुलाया गया था। पुलिस ने भोला, मनोज राठौर और सुरेंद्र सिंह तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।