आगरा। हॉस्पिटल और होटल संचालकों को अग्निशमन से बचाव को व्यवस्था करने के लिए 15 दिन का समय और दिया गया है। इसके बाद इन पर कार्यवाही का डंडा चलेगा। यह बात जिलाधिकारी नवनीत चहल ने आज बैठक में कही।
शनिवार को सूरसदन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में सभी को चेतावनी पत्र जारी किया जा चुका है लेकिन फिर भी कई होटल और रेस्टोरेंट में अग्निशमन के उपाय नहीं किए गए हैं। 15 दिन का समय और दिया जा रहा है। इसके बाद कार्यवाही होगी।
आईएमए अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि अग्निशमन मानदंड पूरा करने को एडीए और पुलिस प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने से हॉस्पिटल बंद करने की स्थिति आ चुकी है। इससे शहर की स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी योजनाएं प्रभावित होंगी। होटल संचालकों ने भी कारोबार में मंदी का हवाला देते हुए अग्निशमन मानदंड में छूट देने की मांग की। बैठक में एसएसपी प्रभाकर चौधरी, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव, सीएफओ डीके सिंह, पूर्व विधायक केशो मेहरा आदि उपस्थित रहे।