हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के हनुमान गली स्थित एक हवेली की जर्जर बिल्डिंग रविवार की रात अचानक धराशायी होने से हड़कम्प और अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना के करीब डेढ घंटे के बाद कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था और राहत कार्य शुरू नहीं हो सका था। अर्द्धरात्रि तक लोगों की भारी भीड़ जमी हुई थी।
बताते है कि हनुमान गली स्थित हाथी वाली हवेली के पिछले हिस्से में एक मकान है यह मकान दिनेश कुमार गुप्ता व स्वतंत्र कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की माने तो पिछले एक सप्ताह से जर्जर बिल्डिंग की ईंट आदि मजदूरों द्वारा उतारी जा रही थी। रविवार को रात्रि के समय अचानक जर्जर बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह से ज़मींदोज़ हो गया। जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। जर्जर बिल्डिंग के गिरने से विद्युत की लाइन भी मलबे में दब गयी थी।
क्षेत्र के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दे दी थी, लेकिन घटना के करीब डेढ घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था। एक बच्चे की मलबे में दबने की आशंका जाहिर की गयी थी, लेकिन बाद में वह बच्चा सकुशल मिल गया था। मौके पर क्षेत्र के लोगों की भारी भीड तो लगी हुई थी, लेकिन विद्युत तारों के चलते कोई भी मलवा हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।