आगरा। दिवाली पर आईजी रेंज नचिकेता झा ने रकाबगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रेमदान अनाथ आश्रम में, आश्रम के बच्चे, बच्चियों, महिलाओं और संस्था के स्टाफ को फल, मिठाई भेंट कर दीवाली मनाई।
आईजी नचिकेता झा हर साल दिवाली पर अनाथ आश्रम में जाकर गरीब बच्चों के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। इस बार भी जब वह बच्चों के बीच में पहुंचे तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। कई बच्चों ने उनसे यह भी पूछा कि हम पुलिस कैसे बन सकते हैं। अनाथ आश्रम में आईजी के साथ इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार भी मौजूद रहे।