-पीयूष गौतम-
वैसे तो यूपी में अभी तक भाजपा आश्वस्त दिखलाई दे रही है लेकिन विभिन्न इलाकों से जो सूचनाएं मिल रही हैं वो पार्टी के लिए चिंता का बडा सबब बन सकती हैं।
तीसरे चरण में फिर भले ही 60 प्रतिशत से कुछ अधिक मतदान हुआ हो लेकिन यह भाजपा के लिए मुफीद सौदा नहीं है। भाजपा ने पहले जो फंडा अपनाया था, वह इस चुनाव में फेल होता दिख रहा है। भाजपा इस बार अपने मतदादाओं को अपने घर से भी निकालने में विफल रही है। वहीं सपा ने सिर्फ घर से ही नहीं, दूरदराज रहने वाले अपने वोटरों को घर बुलाया और उनसे वोट डलवा। अभी अभी फिरोजाबाद के अमरेंद्र कुमार से भेंट हुई, जो अहमदाबाद से वोट डालने कल आए थे और मतदान करने के बाद आज ही अहमदाबाद जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं ने उनके परिवारीजनों पर दबाव बनाया ताकि मैं आकर वोट डालूं।
ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं जो तीसरे चरण के विभिन्न इलाकों से मिल रहे हैं।
झांसी और बुंदेलखंड से भी ऐसी कई सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। गौरतलब है कि बुंदेलखंड के बारे में जो ओपिनियन पोल आए थे, उसमें भाजपा को बढ़त दिखाई गई थी. यही हाल अवध तथा अन्य क्षेत्रों का भी है