मोहाली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी आइ विकेट पर 574 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 175 रन बनाये जबकि श्रीलंका के लिये सुरंगा लखमल, विश्व फर्नांडो और लेसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिये।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है। खेल के दूसरे दिन यानी शनिवार को जब भारतीय टीम मैदान पर फील्डिंग करने उतरी तब कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान विराट का मस्तमौला अंदाज भी देखने को मिला। रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-ब्रेक से ठीक पहले भारत ने अपनी पहली पारी 574/8 पर घोषित की थी। श्रीलंका को रोकने जब भारतीय फील्डर्स मैदान पर उतरने वाले थे, उससे पहले खिलाड़ी हाथ उठाकर एक-दूसरे के सामने खड़े हो गए। कोहली भागते हुए इसके बीच से निकले और फिर पलटकर अपने कप्तान को गले लगा लिया। उस वक्त मैदान का माहौल देखने लायक था।