आगरा। अब तक प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये का मिलता था। अब यह 10 रुपये में मिलेगा। इसकी जानकारी आगरा रेल मंडल के डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने दी।
डीसीएम ने बताया कि आगरा रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ न हो, इसके लिए आगरा मंडल के तीन बड़े स्टेशन आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 30 रुपए की गई थी। इसके अलावा अन्य छोटे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का था, लेकिन स्थितियां समान हो रही हैं। इसलिए टिकट अब 30 रुपये से घटा कर 10 रुपये कर दिया गया है।