आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र के कॉसमास मॉल की पार्किंग में एक कार सवार ने सवा साल की मासूम को रौंद दिया। वह परिजनों को उपचार कराने के बहाने ले गया और अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गया। उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ताजगंज के बाबरी गुम्मट के रहने वाले जयदीप पेटीएम कंपनी में मैनेजर हैं। वो छह अगस्त की रात्रि अपनी पत्नी शिवानी, सवा साल की बेटी रुद्रिका और दस साल के बेटे कृषभ ठाकुर के साथ संजय प्लेस स्थित कासमास मॉल में खरीदारी के लिए गए थे। खरीददारी के बाद वह पार्किंग में अपनी कार में सामान रख रहे थे। बेटी वहीं खेलने लगी। इसी दौरान वहां फिरोजाबाद नंबर की कार आई। कुछ देर रुकने के बाद उसने अचानक कार तेज गति से आगे बढ़ा दी। बेटी को टक्कर मारी और फिर उसके ऊपर कार चढ़ा दी।पिता जयदीप ने कार चालक को रोका तो उसने पहले बेटी को इलाज के लिए ले जाने की बात कही। अपनी कार में उन्हें बिठा लिया और कार लेकर दीवानी चौराहा स्थित लोटस अस्पताल पहुंच गया। वह अंदर बेटी को दिखाने गए तो आरोपित कार लेकर फरार हो गया। वह बेटी को लेकर पुष्पांजलि और फिर रेनबो अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।