आगरा। फतेहपुरसीकरी की चौमा शाहपुर चौकी क्षेत्र में शराब की दुकान में चोरी हो गई। चोरी की सूचना मिलने पर भी इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। यह जानकारी जब एसएसपी को हुई तो उन्होंने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों के लिए पत्र लिखा है कि अगर उन्होंने घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया तो उन्हें लाइन हाजिर कर दिया जाएगा। पत्र मिलने के बाद सभी के बीच में खलबली मची हुई है।
चौमा शाहपुर चौकी से 50 मीटर की दूरी पर एक शराब की दुकान है। चोरों ने दुकान की दीवार काटकर 35 पेटी शराब की चोरी कर ली। सुबह जब काम करने वाला कर्मचारी दुकान पर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इंसपेक्टर और चौकी इंचार्ज मौके पर नहीं पहुंचे। इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि वह किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसएसपी द्वारा इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किए जाने के बाद सभी इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारियों के बीच में खलबली मची हुई है। देहात और शहर में कई ऐसे इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज हैं जो घटनास्थल पर पहुंचने में सुस्ती बरतते हैं। एसएसपी द्वारा क्राइम मीटिंग में भी कहा गया है जो भी अपनी कार्यशैली को नहीं सुधारेगा उसे साइड लाइन कर दिया जाएगा।