आगरा। आईपीएल के नाम पर बुकी और गद्दी चलाने तीन अलग थाना क्षेत्र से पांच सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यू आगरा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनको गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को लैपटॉप, डोंगल, करीब 814000 रुपए नकद, नोट गिनने की मशीन और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने 14 लोगों के नाम बताए। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अमित अग्रवाल, सोनू और बंटी है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अमित अग्रवाल आगरा के आईपीएल सटोरिया अंकुश अग्रवाल का रिश्तेदार है। अंकुश के लिए काम करता है। वहीं पुलिस अंकुश अग्रवाल पर पूर्व में पुलिस संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी कर चुकी है। सिकंदरा पुलिस ने देर रात को कड़ी कार्रवाई करते हुए राजीव चोपड़ा और संदीप गुलाटी नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।