आगरा। आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने एक चांदी व्यापारी के प्रतिष्ठान और आवास पर एक साथ छापा मारा कार्रवाई अभी तक जा रही है घर और प्रतिष्ठान के बाहर पुलिस कर्मी तैनात हैं आयकर विभाग के छापे के बाद व्यापारियों के बीच में खलबली मची हुई है नाई की मंडी में कई ने तो अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं
ट्रांस यमुना कॉलोनी ए-10 में राम कुमार गुप्ता रहते हैं। वह चांदी कारोबारी हैं। नाई की मंडी में उनका प्रतिष्ठान है। आज सुबह 8:00 बजे आयकर विभाग की एक टीम प्रतिष्ठान तो दूसरी टीम उनके आवास पर पहुंची। प्रतिष्ठान और आवास के बाहर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं जा सके। बीते दिनों भी आयकर विभाग की टीम ने आगरा में कई जगहों पर छापा मारा था।