आगरा। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के यहां शनिवार सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। टीम आवास और ऑफिस पर दस्तावेज चेक कर रही है।
जुल्फिकार अहमद भुट्टो बसपा से विधायक रहे हैं। शनिवार सुबह ताजगंज स्थित उनके आवास पर आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। टीम के द्वारा दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। घर के अलावा टीम एमजी रोड स्थित उनके ऑफिस पर भी पहुंची।