आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नए कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने गुरुवार दोपहर को चार्ज ले लिया है। चार्ज लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह विश्वविद्यालय की छवि सुधारने के लिए काम करेंगे।
कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि चार्ज के रूप में मुझे यह नौवीं यूनिवर्सिटी मिली है। कुलपति ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में छात्रों को डिग्री, मार्कशीट और रिजल्ट समय से नहीं मिल रहे हैं। यह समय से दिलाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा चार्टों का डिजिटलाइजेशन कराया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। संबद्धता विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए भी उनके द्वारा काम किया जाएगा। कॉलेज धरातल पर हैं भी या नहीं, वहां शिक्षक हैं या नहीं? कितने छात्र हैं। यह जानकारी सभी को मिल सके। इसके लिए वह सिस्टम विकसित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह ई ऑफिस शुरू कराएंगे। कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर सुबह 10:30 बजे अपने कार्यालय में तलब करेंगे, जिससे यह जानकारी हो सके कि कौन कर्मचारी समय से आ रहा है कौन नहीं। इधर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को चार्ज देने के लिए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय लखनऊ विश्वविद्यालय से आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आए।
परीक्षा केंद्रों में हो रही धांधली, डिग्री- मार्कशीट के लिए ली जा रही रिश्वत, दागी बाबुओं पर कार्रवाई होगी या नहीं। इस बात का अभी उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इन सवालों का उत्तर देने से वह बचते हुए नजर आए।