एटा। मिरहची थाना क्षेत्र के एटा-कासगंज मार्ग स्थित सिरसा टिप्पू गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को गुड़ व्यापारी से 92 हजार की लूट की। लूट करने के बाद वे फरार हो गये।
कस्बा मिरहची निवासी खिल्लू ने बताया कि वह गुड़ का व्यापार करते हैं। वह एटा गुड़ बेचने के बाद अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे। जैसे ही मिरहची थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एटा-कासगंज मार्ग स्थित सिरसा टिप्पू गांव से आगे बढ़ा, तभी एक बाइक पर दो अनजान युवक आए और उसको रास्ते में रोक लिया। वह कुछ समझ पाते तभी युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और जबरदस्ती उसके पास से 92 हजार 430 रुपये की नकदी लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गए। व्यापारी ने 112 नंबर पर लूट की सूचना दी। कंट्रोल रूम के जरिये थाना पुलिस को सूचना मिली। तुरंत मिरहची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इधर लुटेरे नहर की तरफ फरार हो गए थे। खिल्लू ने बताया कि सामने आने पर वह दोनों युवकों को पहचान सकता है।