आगरा। घाट स्थित गोदाम के पास एक युवक की हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने युवक का गोदाम के ट्रक की चपेट में आने से मौत होने का आरोप लगाया है। परिजन और क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। इंस्पेक्टर ने परिवारीजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
मोती महल यमुना ब्रिज निवासी रिंकू पुत्र पूरन सिंह (28) ब्रश का काम करता है। रविवार सुबह वह सीमेंट गोदाम की तरफ से घर की तरफ पैदल जा रहा था। थोड़ी देर बाद उसकी मौत की खबर घर पर पहुंची। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप था कि ट्रक ने रिंकू को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हुई है। आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही एत्माउद्दौला इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसएसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के मुंह में से खून निकल रहा था। ट्रक की चपेट में आने से मौत नहीं लग रही है। वहीं पुलिस ने इस दौरान भीड़ में से कुछ उपद्रवी लोगों को हिरासत में भी ले लिया। एसएसआई के अनुसार थोड़ी देर बाद हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया।