आगरा। सिटी स्टेशन रोड पर जो 6 मकान गिर गए थे, उन्हें पूरे तरीके से गिराने के लिए नगर निगम द्वारा रात में जेसीबी लगाई गई। जेसीबी ने सभी मकान पूरी तरीके से गिरा दिए सुबह जब लोग उठे तो उनका कहना था कि उनका कैश और आभूषण व अन्य सामान तो उसके अंदर दब गया है। प्रशासन ने सभी का सामान निकलवा कर उनके सुपुर्द किया।
26 जनवरी को टीला माईथान पर बेसमेंट की खुदाई की वजह से छह मकान ढह गए थे। एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है, जो 6 मकान गिरे थे उन्हें पूरी तरीके से गिराने के लिए कई दिन से प्रयास चल रहा था। बीती रात नगर निगम के जेई द्वारा जेसीबी लगाकर सभी मकान पूरी तरीके से गिरा दिए गए।