आगरा। अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता जुगेंद्र का आगरा में एक होटल कुर्क कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पहले से ही जेल में बंद हैं। इनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जुगेंद्र यादव के भगवान टॉकीज स्थित होटल नीलकंठ को सोमवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में कुर्क किया गया। इस दौरान एटा से आई पुलिस भी मौजूद रही।