आगरा। क्रिमिनल इंटेलीजेन्स विंग एवं थाना कमलानगर पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले वांछित एवं शातिर इनामी भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम सुल्तानगंज की पुलिया पर बैरियर लगा कर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान क्रिमिनल इंटेलीजेन्स विंग प्रभारी मय टीम के आये और बताया कि मुखबिर ने सूचना दी है कि कई अभियोग में वांछित दस हजार का इनामी शातिर अभियुक्त भूरा उर्फ भूट्टन उर्फ कप्तान किसी से मिलने के लिए आगरा-मथुरा हाइवे के दक्षिणी बाईपास कट पर खडा है। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त भूरा उर्फ भूट्टन उर्फ कप्तान अपने अन्य गैग के सदस्यों के साथ डिमाण्ड पर लक्जरी गाडिया स्कार्पियों, क्रेटा, फॉरचूनर आदि की चोरी करने के लिये गाडी का पिछला दरवाजा पेचकस जैसी वस्तु से तोडकर डिवायस के माध्यम से खोलता था। अभियुक्त भूरा उर्फ भूट्टन उर्फ कप्तान से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उसने प्रदीप भदौरिया एवं विनय उर्फ बिन्नी, सुरेष उर्फ सेडू, विक्रम, सुनील चक, प्रदीप सिंह तथा अरिन्दम बोस उपरोक्त एवं शैलेन्द्र सिकरवार उर्फ शैलू, पुष्पेन्द्र उर्फ कालू, सुजान सिंह उर्फ गुटिया उर्फ गुट्टन, जितेन्द्र गुप्ता एवं अजय शर्मा व श्रीधर के साथ मिलकर लग्जरी चार पहिया गाडियां चुराने का कार्य किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विपिन कुमार गौतम, प्रभारी क्रिमीनल इंटेलीजेन्स विंग राजकुमार गिरी, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा आदि शामिल रहे।