आगरा। सीता नगर स्थित एक घर में चाबी बनाने के बहाने घुसे दो शातिरों ने लॉकर में रखी नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिए। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर दी है। शनिवार को आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
चार खंबा सीता नगर निवासी शिवम सिसोदिया के घर में रखे लॉकर की चाबी खराब हो गयी थी। दो सरदार चाबी बनवा लो की आवाज लगाकर क्षेत्र में घूम रहे थे। शिवम की मां से उन्होंने कहा कि चाबी अंदर टूट गई है आप तेल ले आइए। वह अंदर से जब तक तेल लेकर लौटे उन्होंने लॉकर में रखी नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। इसके बाद वह बोले कि हम अभी 1 घंटे में वापस आ रहे हैं। शिवम की मां को पैसे की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने लॉकर खोला, उन्होंने देखा कि उसमें रखे पैसे गायब थे। शिवम ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। इधर डेढ़ महीने में सरदार गैंग ने तीसरी वारदात को अंजाम दिया है।