आगरा। जगदीशपुर क्षेत्र में आज सुबह एक खेत में शव मिला। शव के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस हत्या का अंदेशा लगा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के द्वारा सब की शिनाख्त भी कर ली गई है
कलवारी का रहने वाला नरेंद्र मजदूरी का कार्य करता था। नौ फरवरी को वह कहीं जाने की कहकर घर से गया था आज सुबह उसका शव कलवारी के पास में पड़ा हुआ मिला। लोगों की सूचना पर इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडे मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नरेंद्र दो दिन से किसके साथ था, इस बात की जानकारी की जा रही है।