आगरा। जगदीशपुरा में प्रेम संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी। बुधवार को पुलिस ने दो हत्यारोपियों को पकड़कर खुलासा कर दिया है।
11 फरवरी को कलवारी में सरसों के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। शव की शिनाख्त नरेंद्र पुत्र दिनेश चंद के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने रूप बसंत और सत्यवीर नाम के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में रूपबसंत ने बताया कि मेरे घर के पास में ही नरेंद्र किराए पर रहता था। नरेंद्र के पिता और मेरे पिता सगे मौसेरे भाई हैं, जिस कारण नरेंद्र किसी ना किसी बहाने घर में आता रहता था। मेरी बहन के साथ नरेंद्र के अवैध संबंध थे, ऐसा मुझे शक था। मैंने सत्यवीर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर जगदीश पुरा देवेंद्र शंकर पांडे, एसआई अंकुर मलिक ज्ञानेंद्र कुमार, दीपक चौधरी, योगेंद्र सिंह, अमित कुमार, बृजपाल सिंह आदि शामिल रहे।