आगरा। नगरीय निकाय चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है और वह अभी तक दोनों में से किसी भी प्रशिक्षण में नहीं गए, कल उनके लिए एक स्पेशल प्रशिक्षण कराया जा रहा है। अगर वह इसमें भी नहीं गए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के रूप में तैनात किए गए 360 कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं। अनुपस्थित पाए गए मतदान कर्मियों को एक मई को प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक और मौका दिया गया है। यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सेंट जोंस गर्ल्स इण्टर कॉलेज पर दिया जायेगा। गैर हाजिर मतदानकर्मी यदि एक मई को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने नहीं पहुंचते हैं तो उनके विरूद्ध संबंधित थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।