आगरा। देर रात एसएसपी ने कई दरोगाओं का तबादला किया है। कई को साइड लाइन किया गया है तो कई को चौकी दी गई हैं। 50 से ऊपर दरोगाओं के तबादले हुए हैं।
पुलिस लाइन में तैनात राजकुमार को एत्माद्दौला डिवीजन चौकी प्रभारी, सदर थाने की लाल कुर्ती पर तैनात नवीन तोमर को ताजगंज थाने की तोरा चौकी का प्रभारी, एटीएम लूट कांड में निलंबित हुए रोहित आर्य को बहाल कर चौकी प्रभारी अरनोटा बसई अरेला, जैतपुर में तैनात नीलकमल को चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर, फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार को आलमगंज चौकी प्रभारी, आलमगंज चौकी प्रभारी देवव्रत यादव को थाना डौकी, बालू गंज चौकी प्रभारी हरीश कुमार को दयालबाग चौकी प्रभारी, कमला नगर में तैनात जसवंत सिंह को बालूगंज चौकी प्रभारी, दयालबाग चौकी प्रभारी सुमित नागर को सुभाष बाजार चौकी प्रभारी, एत्मादपुर थाने में तैनात राकेश कुमार को छलेसर चौकी प्रभारी, छलेसर चौकी प्रभारी मयंक चौधरी को मिडाकुर चौकी प्रभारी मिडाकुर चौकी प्रभारी ईश्वर तोमर को मनसुखपुरा, जगदीशपुरा थाने में तैनात योगेंद सिंह को अलकापुरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले एसएसपी ने चार थानाध्यक्षों को भी बदला है। थानाध्यक्ष खंदौली अवधेश गौतम को थानाध्यक्ष इरादत नगर, एसएसआई फतेहपुर सीकरी को थानाध्यक्ष खंदौली, एत्माद्दौला डिवीजन चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह को थानाध्यक्ष बसई अरेला, थानाध्यक्ष बसई अरेला विपिन कुमार को एसएसआई फतेहपुर सीकरी बनाया गया है। तेजवीर सिंह हाल ही में डिवीजन चौकी पर प्रभारी बनकर गए थे। अब उन्हें थानाध्यक्ष बना दिया गया है।