आगरा। मंगोलिया की कानून राज्यमंत्री ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी रहे।
मंगोलिया की केंद्रीय कानून राज्यमंत्री बी सोलोंगो दिल्ली में आयोजित ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में भाग लेने आई थी। इस सम्मेलन के बाद बी सोलोंगो रविवार को ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचीं। ताज की बेहतरीन पच्चीकारी और खूबसूरती को देखकर मंगोलिया की मंत्री अभिभूत हो गईं।