आगरा। मलपुरा में आबादी के बीच खुली देसी शराब की दुकान को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने दुकान का बैनर फाड़ कर उसमें आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल के बाद महिला को शांत किया।
गांव बमरोली अहीर में आबादी के बीच में देसी शराब की दुकान खुल गई है। महिलाओं का कहना है कि उनके पति दुकान पर जाकर शराब पीना शुरू कर देते हैं। इसके बाद में घर आकर उनके साथ मारपीट करते हैं। इसके अलावा दुकान पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। वह गांव की महिलाओं और युवतियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। सारे फसाद की जड़ शराब की दुकान बनी हुई है। महिलाओं ने दुकान को बस्ती से दूर कहीं दूसरे स्थान पर खोले जाने की मांग की। पुलिस ने महिलाओं की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।