आगरा। लोहामंडी पुलिस ने तीन लोगों को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है। तीनों ही क्षेत्र में उसकी बिक्री करने के लिए घूम रहे थे। पुलिस ने तीनों के पास से काफी संख्या में नशीला पदार्थ बरामद किया है।
इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडे को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग नशीले पदार्थ का कारोबार करने आए हैं। इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर तीनों को पकड़ लिया। इनके नाम इरफान, गुलशन और बबलू हैं। तीनों के पास से 1 किलो 600 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।