आगरा। पूर्व विधायक कालीचरण सुमन से टिकट के लिए पैसे मांगना लोकदल की जिलाध्यक्ष को भारी पड़ गया है। पार्टी ने उन्हें पद मुक्त कर दिया है। पार्टी ने नरेंद्र बघेल को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया है।
बता दें कि पूर्व विधायक कालीचरण सुमन आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से रालोद से टिकट मांग रहे थे। कालीचरन सुमन और जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर का इंटरनेट मीडिया पर सोमवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें चुनाव के टिकट को लेकर लेनदेन की बातचीत हो रही थी। जिलाध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा था कि यह चौधरी चरण सिंह वाली पार्टी नहीं है, अब यह चौधरी जयंत वाली लोकदल हैं। पार्टी ने ऑडियो को गंभीरता से लिया है और कुसुम चाहर को पद मुक्त करते हुए नरेंद्र बघेल को जिला अध्यक्ष बना दिया है। बताया जा रहा है कि जल्दी पार्टी की ओर से एक जांच समिति आगरा में भेजी जाएगी, जो कि पूरे मामले की जांच करेगी। इधर ऑडियो वायरल होने के बाद रालोद की जमकर किरकिरी हो रही है।