आगरा। दिल्ली के अजमेरी गेट से लुटेरे कार बुक करके लाए और आगरा में आकर उन्होंने कार लूट ली और चालक को अछनेरा में उसके हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। जाते-जाते वह चालक की सोने की चेन और मोबाइल भी लूट ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले राज यादव के पास में बुधवार शाम को एक युवक पहुंचा, उसने कहा कि उसे और उसके दो साथियों को भरतपुर जाना है। 12 रुपये प्रति किलोमीटर का भाड़ा तय होने के बाद वह तीनों को लेकर भरतपुर के लिए चल दिया। अछनेरा-भरतपुर रोड पर लुटेरों ने कार को रुकवाने के बाद उन्होंने राज को नीचे उतारा और उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद उसे खेत में फेंक दिया।राज किसी तरीके से अपने हाथ पर खोलकर एक ढाबे पर पहुंचा और वहां से किसी का मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी।