आगरा। साइबर अपराध जागरूकता दिवस पर बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं और आगरा किले पर आने वाले पर्यटकों को थानाध्यक्ष रकाबगंज ने जागरूक किया।
थानाध्यक्ष ने छात्राओं से कहा कि ईमेल आईडी का पासवर्ड कभी किसी को नहीं देना चाहिए। मोबाइल फोन और लैपटॉप में एंटीवायरस रखें, जो समय-समय पर ऑटोमेटिक वायरस को नष्ट करता रहे। मोबाइल या कंप्यूटर किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने से पहले गूगल अकाउंट में जाकर अपनी आईडी जरूर रिमूव कर देनी चाहिए। छात्राओं को जागरूक करने के बाद थानाध्यक्ष ने आगरा किले पर आने वाले पर्यटकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।