आगरा। सदर क्षेत्र में एक जिम में नकली नोट तैयार हो रहे थे। शुक्रवार रात को पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में एसटीएफ ने भी इन लोगों को पकड़ कर जेल भेजा था। जेल से बाहर आने के बाद दोबारा उन्होंने नकली नोट बनाने का काम शुरू कर दिया।
राजपुर चुंगी में हरिओम की सूर्य हेल्थ क्लब नाम से जिम है। पुलिस को सूचना मिली कि इस जिम में नकली नोट तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वहां से प्रिंटर और नकली नोट बरामद किए। साथ ही पांच लोगों को भी पकड़ा, जिनके नाम हरिओम, लक्ष्मण, अवधेश, राजेश, श्याम सुंदर हैं। जिम में से आठ हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में एसटीएफ ने भी इस ग्रुप को पकड़ कर जेल भेजा था। गिरोह के द्वारा कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाए जाते थे। इन नोटों को को वह बाजार में शराब के ठेकों और अन्य दुकान पर रात के समय चलाता था।