आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था। घायल युवक का एसएन में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उसका शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ लोहामंडी के आश्वासन के बाद उन्होंने शव को उठाया।
बोदला में भूदेव अपने परिवार के साथ रहता था। 18 मार्च को जीतू, रमेश और गीता से उनका झगड़ा हो गया। तीनों ने उस पर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 151 में चालान कर कार्यवाही कर दी। इधर आज भूदेव की उपचार के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को बोदला चौकी के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह मौके पर पहुंच गईं। सीओ लोहामंडी ने बताया कि 304b धारा के तहत आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद परिजनों ने शव उठाया।