आगरा। रकाबगंज में मंगलवार को केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में एक युवक जिंदा जल गया। बुधवार सुबह उसका शव अंदर पड़ा मिला। सूचना पर परिजन पहुंच गए, उनका रो रो कर बुरा हाल था। फॉरेंसिक टीम ने भी केमिकल फैक्ट्री के अंदर साक्ष्य जुटाए हैं।
छिपीटोला स्थित केमिकल फैक्टरी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के बाद फैक्टरी में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में ताजगंज निवासी ओमप्रकाश का बेटा कृष्णा भी काम करता था, उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। बुधवार सुबह उसका शव फैक्ट्री के अंदर मिला।