आगरा। राजा मंडी स्टेशन पर गतिमान एक्सप्रेस के सामने एक युवक कूद गया। पटरी पर सिर रखकर वह लेट गया और अपनी जान दे दी।
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार शाम के छह बजे एक युवक तेजी से रेल ट्रैक पर कूद गया। यात्री उस युवक को ट्रैक से उठाने के लिए आगे बढ़ते तब तक आगरा से दिल्ली जा रही गतिमान एक्सप्रेस के आने का समय हो गया। करीब 90 किमी की रफ्तार से गतिमान एक्सप्रेस युवक के ऊपर से गुजर गई। युवक की पहचान नटराजपुरम कमला नगर निवासी हरीश कुमार के रूप में हुई। हरीश कपड़ा व्यापारी था। सुसाइड नोट में मुझे माफ कर देना लिखा हुआ था। युवक के जान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।