आगरा। सदर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस के द्वारा हत्यारों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
ताजगंज के नौफरी गांव का रहने वाला मनोहर शर्मा मंगलवार को सेवला पर अन्नू शर्मा के पास गया था। अन्नू शर्मा प्रॉपर्टी डीलर के साथ ब्याज का भी काम करता है। मनोहर आए दिन अन्नू के पास आता जाता था। मंगलवार शाम को थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव दुकान के अंदर पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शव पड़ा था। प्रॉपर्टी डीलर मौके से फरार था। पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इंस्पेक्टर सदर नीरज शर्मा ने बताया कि मनोहर, अन्नु शर्मा के पास आता जाता था। मंगलवार को दुकान के अंदर सभी ने शराब का सेवन किया है। मनोहर की हत्या कैसे हुई इस बात की जानकारी की जा रही है।