आगरा। मंटोला में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर हमला बोल दिया। उपचार को ले जाते समय उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर स्वयं राउंड पर निकले हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पर सोमवार शाम को युवक जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में अनबन हो गई। दूसरे पक्ष के द्वारा आबिद नाम के युवक के ऊपर हमला बोल दिया गया। आबिद के सिर में चोट आई। साथी लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।