आगरा। फतेहाबाद थाना प्रभारी की कुर्सी पर एक युवक बैठकर रील बना रहा है। इस बात का वीडियो वायरल हो रहा है। किसी ने इसे ट्विट भी किया है।
बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान के आवास पर एक किशोर रहता है। उसने प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर एक 20 सेकंड का वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसे देखकर कई लोगों ने प्रशासन को एक्स पर ट्वीट किया है कि एक प्राइवेट व्यक्ति कैसे प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर रील बना रहा है।प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौहान ने बताया कि किशोर मेरे आवास पर रहता है। साफसफाई का काम करता है। सुबह कार्यालय में सफाई करने गया था। तभी कुर्सी पर बैठकर गलती से फोटो खींच लिया है जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है।