आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में किराए पर रह कर पुलिस की तैयारी कर रहे युवक ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
नगला पदी में कुलदीप पुत्र लक्ष्मी नारायण मूल निवासी गांव नजरपुर थाना बरहन किराए पर 2 महीने से रह रहा है। वह एक कोचिंग से सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा था। कुलदीप के पड़ोस में ही एक किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। परिवारीजनों का आरोप है कि कुलदीप किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि आरोपी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।