आगरा। शनिवार को मलपुरा में दिनदहाड़े नहर दक्षिणी बाइपास पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दोपहर में नहर किनारे चकरोड के बीच युवक का शव पड़ा था। यहां से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा तो वह उसके पास गए। शव के पास में मोबाइल और पर्स पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पर्स में आधार कार्ड मिला। अधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त ब्रजवीर सिंह निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई। पर्स में दो विजिटिंग कार्ड भी मिले। इसमें एक कार्ड पर सदर थाना क्षेत्र स्थित एक ड्राई क्लीनर का पता है। गोली युवक की थोड़ी के नीचे मारी गई है जो गले से ऊपर की तरफ निकलते हुए खोपड़ी को पार कर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के साथ एक महिला और तीन पुरुष देखे गए थे। युवक की मौत के बाद सभी मौके से फरार हो गए। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।











