आगरा। एक मनचला शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता है। अपनी शादी का रिश्ता लेकर वह उसके घर पर पहुंच गया। महिला के पिता ने कहा यह तुम कैसी बात कर रहे हो। मेरी बेटी तो पहले से ही शादीशुदा है। इसलिए तुमसे शादी कहां से हो जाएगी। यह सुनकर आरोपी ने महिला के पिता पर धारदार वस्तु से प्रहार कर दिया।
प्रकाश नगर की एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और अपने मायके में कुछ दिनों के लिए रहने के लिए आई हुई है। प्रकाश नगर का ही रहने वाला बिलाल खान पुत्र कल्लू उससे कई दिनों से अश्लील बातें कर रहा है। बुधवार की रात बिलाल घर में घुस आया और उससे शादी करने की बात कहने लगा। आरोपी महिला के पिता से बोला अगर तुमने मेरी शादी अपनी बेटी से नहीं की तो तुम्हें जान से मार दूंगा। पिता ने कहा तुम होश में तो हो। मेरी बेटी की पहले से शादी हो रखी है तो तुमसे शादी कहां से हो जाएगी। यह सुनकर आरोपी ने उन पर हमला बोल दिया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।