आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में देर रात जोरो लग्जरी नाइट क्लब में रशियन डांसर्स का डांस देखने के दौरान युवकों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद क्लब के बाउंसरों ने युवकों को डंडे से पीटा। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मैनेजर और बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार रात क्लब में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ थी। 12 बजे के बाद तक शराब परोसी जा रही थी। रशियन डांसर डीजे पर थिरक रही थीं। इसी दौरान नाचने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों में खींचातानी होने लगी। क्लब के आधा दर्जन से अधिक बाउंसर और सुरक्षाकर्मी हाथों में डंडे लेकर आ गए। युवकों को पीटते हुए बाहर निकाला। जमकर कुर्सियां फिंकाई हुई। अन्य ग्राहकों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। लोगों ने बाउंसर्स की गुंडई के वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में कई नाइट क्लब संचालित हैं। नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक डीजे बजाया जाता है। शराब के नशे में युवा सड़कों पर हंगामा करते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।