आगरा। रोमसंस कंपनी के जीएम ने एक महिला कर्मचारी के साथ कई बार छेड़छाड़ की। महिला पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला राजी नहीं हुई तो उसे नौकरी से निकाल दिया। महिला ने थाने में उसकी शिकायत की। पुलिस ने जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया है।
नुनिहाई स्थित रोमसंस कंपनी में एक युवती नौकरी करती है। युवती का आरोप है कि जीएम संग्राम किशोर ने उसके साथ कई बार छेड़खानी और अश्लील हरकतें की। युवती लगातार विरोध करती रही। एक बार तो जीएम ने उसे अपने चेंबर में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। युवती से कहा कि अगर कंपनी में नौकरी करनी है तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे। युवती ने मना किया तो उसने उसे नौकरी से निकाल दिया। जीएम द्वारा किए गए कृत्य से युवती काफी तनाव में है। युवती ने जीएम की करतूत की थाने में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीएम संग्राम किशोर की गिरफ्तारी कर ली है। जीएम की हरकत से कंपनी प्रबंधन भी हतप्रभ और क्षुब्ध बताया जाता है।