आगरा। कमला नगर थाना पुलिस नरेंद्र उर्फ लाला को कोलकाता से आगरा लेकर आ गई है। नरेंद्र के साथ उसके भाई और मां को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। नरेंद्र के पास से पुलिस ने ढाई किलो सोना भी बरामद कर लिया है।
17 जुलाई को मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की शाखा में डकैती पड़ी थी। पुलिस ने दो बदमाशों को एत्मादपुर में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके बाद एक के बाद एक 16 बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजा। नरेंद्र लाला फरार चल रहा था, उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। नरेंद्र लाला को कोलकाता से कमला नगर थाना पुलिस, स्वाट और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ गई है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नरेंद्र लाला से ढाई किलो सोना बरामद हुआ है। बाकी का सोना बरामद करने के लिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। नरेंद्र के साथ में उसकी मां और उसके भाई को भी पकड़ लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि नरेंद्र पश्चिम बंगाल में अपनी आईडी बदल कर रह रहा था। एसएसपी ने यह भी बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शासन की तरफ से एक लाख रुपये, एडीजी जोन आगरा ने एक लाख रुपये का पुलिस को इनाम दिया है।