आगरा। मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती में गैंगस्टर के मुकदमे मे वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को स्वाट टीम और मंटोला पुलिस ने दिल्ली से पकड़ लिया है।
बता दें कि मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती में पुलिस ने 20 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। इसमें देवेंद्र सिंह यादव फरार चल रहा था। स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार को सूचना मिली कि देवेंद्र सिंह दिल्ली में विनोद नगर में पहचान छुपाकर रह रहा है। पुलिस की मदद से उन्होंने दबिश देकर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ फिरोजाबाद में पांच और आगरा में दो मुकदमे दर्ज हैं।