आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर सात विदेशी युवतियां पकड़ी हैं। युवतियों को टूरिस्ट वीजा पर आगरा लाया गया था बताया जा रहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले आगरा में भारी संख्या में विदेशी युवतियां आईं हैं।
मुखबिर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि फतेहाबाद रोड स्थित होटल अरीबा के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने एसीपी सदर को मौके पर दबिश देने के लिए कहा। वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गईं। मौके से उन्होंने सात विदेशी युवतियों के अलावा आठ युवकों को पकड़ा है। इनमें चार गहक बताए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि युवतियों में तीन थाईलैंड, एक मिजोरम, एक असम और दो म्यांमार की रहने वाली हैं